
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)। अज्ञात हमलावरों ने एक बाइक सवार युवक पर चलाई गोली।
पीछा करते हुए बेलन नदी के पुल के पास बाइक सवार युवक को रोका
बाइक की चाभी छीनते हुए किया गाली गलौज और मारी युवक को गोली
युवक को एक गोली लगी, हालात सामान्य बताया जा रहा
घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप ।
घटना के बाद लोगों की सहायता से घायल को पहुंचाया गया अस्पताल।
गौरी निस्फ निवासी शिव गोविंद के पुत्र अनितेश को गोली लग गयी
घायल युवक का मेडिकल कालेज में चल रहा उपचार
हमलावर घटनास्थल से हुए फरार।
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस।
जानकारी के बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे।
किन परिस्थितियों में चलाई गई गोली नहीं चल सका पता।
एसओजी, सदर कोतवाली पुलिस की टीम जांच में जुटी।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदूवारी पुल के पास की घटना।