A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशगोंडा

गोंडा: कर्नलगंज में वन माफियाओं का आतंक, हरे पेड़ों की जमकर हो रही अवैध कटान

गोंडा: कर्नलगंज में वन माफियाओं का आतंक, हरे पेड़ों की जमकर हो रही अवैध कटान

 

गोंडा: कर्नलगंज में वन माफियाओं का आतंक, हरे पेड़ों की जमकर हो रही अवैध कटान

 

जिम्मेदारों की मिलीभगत से बेखौफ वन माफ़िया पर्यावरण को पहुंचा रहे भारी नुकसान

 

गोंडा। जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में वन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। यहाँ गोंडा-लखनऊ हाईवे के किनारे कर्नलगंज विद्युत उपकेंद्र से सटी जलमग्न खाते की सरकारी भूमि पर लगे हरे-भरे सागौन के पेड़ों की जमकर अवैध कटान किये जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि वन विभाग और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से यह गोरखधंधा फल-फूल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कर्नलगंज कोतवाली से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित इस क्षेत्र में बिना अनुमति के खुलेआम हरे भरे पेड़ों को काटकर धराशायी कर दिया गया है। इसी के साथ ही हरे पेड़ों की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां दिनदहाड़े पुलिस पिकेट और चौराहों से बेखौफ गुजर रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सेमर जैसे प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ों की कटान और उनके परिवहन को देखा जा सकता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वन माफिया ठेकेदारों के साथ मिलकर पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। गर्मी और पर्यावरणीय असंतुलन की बढ़ती समस्या के बीच यह अवैध कटान चिंता का विषय बन गया है। शासन और जिला प्रशासन के आदेशों का कोई असर नहीं दिख रहा, जिससे माफियाओं में भय का अभाव है। वन विभाग के डीएफओ का कहना है कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में नहीं है, लेकिन जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक यह अवैध कारोबार बेरोकटोक चलता रहेगा और कब जिम्मेदार अधिकारियों की नजर इस पर पड़ेगी?

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!