
संस्कृतभाषा की अनिवार्यता हेतु 4 जून को रीवा कलेक्टर सौंपा जाएगा ज्ञापन
रीवा जिला रिपोर्टर -गौरव मिश्रा
खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले से है जहा संस्कृतभारती रीवा के द्वारा मध्यप्रदेश के विद्यालयों मे कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक संस्कृतभाषा अनिवार्य विषय के रूप मे पढाई जाये तथा विभिन्न विद्यालयों मे संस्कृतभाषा के स्थान में जो व्यावसायिक विषय पढाया जा रहा है वह भी NEP 2020 के त्रिभाषा सूत्र का उल्लंघन है इसलिए व्यावसायिक विषय भाषा के स्थान में न पढाकर भिन्न विषय के रूप मे पढाया जाये इस विषय हेतु मान. मुख्यमंत्री महोदय के नाम कलेक्टर
संस्कृत
महोदय को 04/07/2025 शाम 5 बजे ज्ञापन देने का समय सुनिश्चित किया गया हैं, जिसमे रीवा जिले के समस्त संस्कृत शिक्षक छात्र छात्राएं आमन्त्रित है!