A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशगोंडा

मसकनवां पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर आटोरिपेयरिंग सेंटर दुकान को चोरो ने बनाया निशाना,नगदी सहित हजारों का उड़ाया सामान

मसकनवां पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर आटोरिपेयरिंग सेंटर दुकान को चोरो ने बनाया निशाना,नगदी सहित हजारों का उड़ाया सामान

 

मसकनवां चौकी क्षेत्र मे एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओ को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे है सवाल

गोण्डा। जिले के मसकनवां-बभनान रोड पर पुलिस चौकी से पचास मीटर पूरब सूरज आटो रिपेयरिंग सेंटर को चोरो ने निशाना बनाते हुए

पीछे का दरवाजा तोड़कर नगदी सहित हजारो का सामान उठा ले गये। इसके पहले चोर चौकी से सटे एक मकान के सामने से खडी़ मोपेड उठा ले गये थे, जिसको पुलिस पता लगा पाने मे नाकाम रही है। मसकनवा चौकी क्षेत्र मे चोरी की घटनाओ मे बाढ़ सी आ गयी है जिससे लोग दहशत मे है।

थाना क्षेत्र छपिया अन्तर्गत मसकनवां कस्बे के मसकनवां-बभनान रोड पर पुलिस चौकी से मात्र पचास मीटर पूरब की दूरी पर स्थित हिंदुस्तान मेडिकल स्टोर के बगल सूरज आटो रिपेयरिंग सेंटर पर चोरो ने मंगलवार की रात पीछे का दरवाजा तोड़कर दुकान पर रखे पांच हजार नगद व आटो पार्ट का सामान उठा ले गये। अगले दिन दुकान मालिक अखिलेश कुमार उर्फ सूरज पुत्र रोशन निवासी रानीजोत दुकान खोलकर अन्दर घुसा तो पता चला की दुकान के सामान बिखरे हुए थे और दुकान में रखे पांच हजार नगदी व आटो पार्ट्स के तमाम सामान गायब थे। इस संबंध मे पीड़ित दुकान मालिक अखिलेश कुमार उर्फ सूरज ने तत्काल चौकी प्रभारी मसकनवा उपनिरीक्षक तेज नरायन गुप्ता को सूचना देते हुए चोरी का मुकदमा दर्ज करने की लिखित तहरीर दी है। बता दें कि अभी बीते सप्ताह चौकी क्षेत्र अंतर्गत मसकनवां गांव सोहिला चौराहा निवासी पारस नाथ शुक्ला के घर को चोरों ने निशाना बनाकर घर रखे बहुमूल्य जेवरात लैपटॉप नगदी सहित लाखों का सामान चोर उठा ले गये थे। उसका अभी पुलिस पता लगा नही पायी थी की चोरो ने चौकी पुलिस को चुनौती देते हुए एक बार पुनः घटना को अंजाम दे दिया है। पीड़ित अखिलेश उर्फ सूरज को चौकी प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द चोरी का पर्दाफाश कर दिया जायेगा लेकिन किसी पत्रकार से न बताना। इस तरह मसकनवां चौकी क्षेत्र मे एक के बाद एक घर अन्तराल मे चोर निशाना बना रहे है।जिसमे कुछ लोगो का मुकदमा पुलिस दर्ज कर रही है और कुछ न दर्ज करके बिना कारवाई के ही समाप्त कर मामले को रफा-दफा कर दिया जा रहा है। मसकनवा चौकी क्षेत्र अंतर्गत हो रही चोरी की घटनाओ को लेकर क्षेत्रवासियों में दहशत है और पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

Back to top button
error: Content is protected !!