
रेटा में ग्यारह हजार का तार टूट कर गिरा मकानों पर,,वाल वाल बचे ग्रामीण
बलदेव चौधरी
अलवर कठूमर
उपखंड कठूमर के गांव रेटा में बीच गांव में अचानक ग्यारह हजार का तार टूट कर मोहल्ला के मकानों पर गिरी जिसमें दौड़ते करंट से मकानों में करंट का झटका आने से स्त्री एवं बच्चो में भगदड़ मच गई परंतु गनीमत ये रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी ,इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने कठूमर जी एस एस पर दी जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने तुरत प्रभाव से तकनीकी कर्मचारी वीर सिंह को घटना स्थल पर पहुंच कर तुरंत प्रभाव से ग्यारह हजार के तार को सुरक्षित तरीके से जोड़ने का आदेश देते हुए अपने कर्तव्य बखूबी निभाया,आपको बता दें इस ये सराहनीय कार्य कुछ ग्रामीण समाज सेवी जेमी कटार सिंह,दिनेश सिंह, विश्वेंदर, योगेश, एवं मंगतू के सहयोग से किया गया और भीषण गर्मी में गांव वालों को राहत की सांस मिली