A2Z सभी खबर सभी जिले की

रास्ता अतिक्रमण से परेशान रहवासियों ने हटाने दिया आवेदन।

आइए जानते है क्या है पूरा मामला।प्रशासन,सुस्त।

 

 

 

5, 6 आवेदन जनसुनवाई में देने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई आम जनता परेशान।

अनावेदक दंपत्ति द्वारा आम रास्ते पर अतिक्रमण कर किया जा रहा है मोहल्ला वालों को लगातार परेशान और लड़ाई झगड़ा।

खिमलासा,खुरई,
जाने पूरा मामला क्या है।
मामला कुछ इस प्रकार है।खिमलासा पंचायत के वार्ड नंबर 17, में अनावेदक भरत साहू बिनायठ द्वारा आम रास्ते पर अतिक्रमण कर रास्ते को अवरूद्ध किए हुए हैं। जिसकी शिकायत मोहल्ला वालों ने ग्राम पंचायत खिमलासा थाना खिमलासा तहसील खुरई एसडीएम जनसुनवाई में छह बार दे चुके हैं। परंतु उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मोहल्ला वाले लगातार परेशान है। और इन अनावेदक भरत साहू और उसकी पत्नी द्वारा लगातार मोहल्ला वालों को परेशान किया जा रहा है आम रास्ते में आने-जाने में मोहल्ले वाले अब डरने लगे हैं। यह दंपति रास्ते में आने जाने वालों को रोकना और लड़ाई झगड़ा करता है।ताजा मामले,,,,,,,, की बात करे तो, अनावेदक द्वारा मुहल्ले की उर्मिला कुशवाहा (50) एवं उसके नवालिग नाती (09) के साथ मारपीट की,इस।विषय में पीड़ित महिला की पुलिस ने रिपोर्ट नही लिखी,आवेदन लिया। वो भी वा, मुश्किल,जिस पर छ:महीने से कोई भी किसी भी प्रकार की कायवाही नही की गई।

आप अंदाजा लगा सकते है कि जिम्मेदारों की लापरवाही आप खुद देख सकते।

इस कारण
अपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद है।झूठे मामले में फसाने की धमकी भी लगातार देता रहता है। और समस्त वार्ड वासियों का यह कहना है कि आम रास्ते से अतिक्रमण हटाकर और अनावेदक पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाए ताकि, आने वाले समय में भी किसी प्रकार से परेशानी उत्पन्न ना कर सके।साथ ही आम लोगों को वह रास्ता सुलभ हो सके।

इस संबंध में इनका कहना है। कि
अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश जारी हो चुका है।पटवारी का ट्रांसफर होने के कारण कार्य लेट हो गया है।इसलिए कार्य में समय लग गया।दूसरा पटवारी आने पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा।

सुरेश सोनी,,नायब तहसीलदार खुरई।
सर्किल खिमलासा।

रिपोर्टर,
हरिकृष्ण सोनी। खुरई,सागर

 

Back to top button
error: Content is protected !!