
देवरिया में विकास कार्यों में धांधली की शिकायत करना एक जनप्रतिनिधि को भारी पड़ गया। जिला पंचायत सदस्य कुंदन जायसवाल को मानकविहीन सड़क निर्माण की शिकायत पर अवर अभियंता (JE) से मारपीट का सामना करना पड़ा। आरोप है कि JE कपिल देव यादव ने अपने सहयोगियों संग मिलकर सदस्य के साथ मारपीट की, उनके कपड़े फाड़ दिए और मोबाइल भी छीन लिया।
घटना तरकुलवा ब्लॉक क्षेत्र के देउरवा ग्राम पंचायत से जुड़ी है, जहां जिला पंचायत निधि से लगभग 17 लाख रुपए की लागत से सड़क बनाई गई है। आरोप है कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितता की गई। इसी की शिकायत लेकर जिला पंचायत सदस्य कुंदन जायसवाल बुधवार को JE के कार्यालय पहुंचे थे।
शिकायत पर JE कपिल देव यादव भड़क गया और अपने साथियों संग मिलकर कुंदन जायसवाल पर हमला कर दिया। मौके पर उनका मोबाइल भी छीन लिया गया और कपड़े फाड़ दिए गए।
घटना को लेकर पीड़ित पंचायत सदस्य ने सदर कोतवाली में लिखित शिकायत दी है। साथ ही जिलाधिकारी को भी पत्र लिख कर मामले को अवगत कराया गया हैं, वही कोतवाल दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत हुई है, तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है।
बताते चलें कि यह सड़क निर्माण आयोग वर्ष 2023-24 के अंतर्गत हुआ था, जिसका शिलान्यास पं. गिरीश चन्द्र तिवारी, सूर्य प्रताप शाही, रमापतिराम त्रिपाठी, कुंदन जायसवाल, एवं कपिलदेव द्वारा किया गया था।