A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023COVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशउत्तराखंडउल्हासनगरओढीशाकर्नाटककर्नाटकाकृषिकोल्हापुरक्राइमखेलचित्त्तोरगढ़छत्तीसगढ़झारखंडझारसुगड़ाटेक्नोलॉजीतमिलनाडु तेलंगनाथाणेदेशधाराशिवधार्मिकधोलपुरनई दिल्लीनासिकपुणेबिहारमध्यप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबईमौसमराजनीतिराजस्थानराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023लाइफस्टाइललातूरवर्ल्डकप 2023संगमनेर

Eknath Shinde: एकनाथ शिंदे कर सकते हैं बड़ा ऐलान, शिवसेना ने फिर दोहराया, महाराष्ट्र में क्या होने वाला है?

Eknath Shinde News: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस के बीच शिवसेना ने शनिवार को दोहराया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से बड़ा ऐलान होने वाला है। शिंदे शुक्रवार को दिल्ली से बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद लौटे थे और तुरंत सतारा स्थित अपने गांव के लिए रवाना हो गए।

हाइलाइट्स

  • महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज शाम को कोई महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं
  • एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के नेताओं से मिलने के बाद अपने पैतृक गांव सतारा जाने का निर्णय लिया
  • शिंदे ने साफ किया है कि वह सरकार बनाने में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं डालेंगे

मुंबई: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे, इस पर सस्पेंस बरकरार है। लेकिन शिवसेना ने शनिवार को दोहराया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जल्द ही कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। शिंदे शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलने के बाद लौटे और सीधे अपने गांव सतारा के लिए रवाना हो गए। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कोई बड़ा फैसला आ सकता है। इस बीच शिवसेना के प्रवक्ता ने संकेत दिए हैं कि शिंदे कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले अपने पैतृक गांव जाते हैं।

आज बड़ा फैसला लेंगे शिंदे
शिवसेना विधायक और प्रवक्ता संजय शिरसाट ने शनिवार को कहा कि जब भी एकनाथ शिंदे को लगता है कि उन्हें कोई बड़ा फैसला लेना है, तो वह सतारा जिले के अपने पैतृक गांव दारे जाते हैं। यह उनकी पसंदीदा जगह है। शिरसाट ने शुक्रवार को भी ऐसा ही बयान दिया था। इससे साफ़ है कि शिंदे कुछ बड़ा सोच रहे हैं। शिंदे ने कहा था कि वह थकान और गले में दर्द महसूस कर रहे हैं, इसलिए उन्हें आराम की जरूरत है। शुक्रवार को दारे गांव पहुंचने पर शिंदे ने पत्रकारों से बात करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं आपसे बाद में बात करूंगा। यह चुप्पी और भी कयासों को हवा दे रही है।

शिरसाट ने क्या कहा?
शिरसाट ने बताया कि शिंदे पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि बीजेपी नेतृत्व जो भी फैसला लेगा, वह और उनकी पार्टी उसे स्वीकार करेगी। दिल्ली की बैठक के दौरान भी उन्होंने अमित शाह से कहा था कि फैसला लें और वह इसे स्वीकार करेंगे।

शिवसेना कर रही बीजेपी के फैसले का इंतजार
शिरसाट ने आगे कहा कि बदले हुए राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए मुख्यमंत्री पद का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथ में है। हमें कोई जानकारी नहीं है कि फैसला क्यों देरी से हो रहा है। हमें इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है कि अन्य मंत्रालयों पर चर्चा हुई है या नहीं। इससे साफ़ है कि शिवसेना पूरी तरह से बीजेपी के फैसले का इंतजार कर रही है।

कई सवाल खड़े करता है शिंदे का चुप्पी साध लेना शिंदे का अपने गांव जाना और फिर चुप्पी साध लेना कई सवाल खड़े करता है। क्या वह वाकई आराम कर रहे हैं या फिर किसी बड़े ऐलान की तैयारी? क्या बीजेपी उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी या कोई और चेहरा सामने आएगा? ये सवाल फिलहाल अनुत्तरित हैं। लेकिन इतना तय है कि महाराष्ट्र की राजनीति में जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है। सभी की निगाहें शिंदे पर टिकी हैं, देखना होगा कि वो कब और क्या बड़ा ऐलान करते हैं। इस बीच शिवसेना का बार-बार बयान देना भी कई कयासों को जन्म दे रहा है। क्या पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करने की कोशिश कर रही है या फिर जनता को किसी बड़े बदलाव के लिए तैयार कर रही है? समय ही बताएगा

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!