पीलीभीत। बीसलपुर-बरेली मार्ग पर मंडरा सुमन मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार सीतापुर जिला निवासी वृद्धा की मौत हो गई। बाइक चला रहा पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीतापुर जिले के थाना महोली के गांव गुझिया निवासी कुलदीप कुमार दीक्षित शुक्रवार को बरेली के कस्बा भुता से बाइक से बीसलपुर होकर घर जा रहे थे। बाइक पर उनकी दादी कुसुमा देवी (65) भी थीं। दादी और पोता भुता में अपने रिश्तेदार के घर आए थे। रास्ते में मंडरा सुमन मोड़ पर पीछे से आ रहे वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया। इससे कुसुमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई और पोता कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर चला गया। घायल कुलदीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना पर भुता निवासी मृतका के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वृद्धा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि कुलदीप के होश में आने पर हादसे की जानकारी ली जाएगी। अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
2,509