A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़महासमुंदशिक्षा

शांत्रीबाई कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन

शांत्रीबाई कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन

शांत्रीबाई कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन

महासमुंद, 03 दिसंबर 2024: शांत्रीबाई कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती मेनका चंद्राकर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर इस महत्वपूर्ण दिन की शुरुआत की।

 

कार्यक्रम में दिए गए प्रेरक संदेश

 

अपने संबोधन में श्रीमती मेनका चंद्राकर ने कहा, “व्यक्ति दिव्यांग शरीर से नहीं, मानसिकता से होता है। अगर मन में दृढ़ निश्चय हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता।” उन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों की प्रेरक कहानियों का उदाहरण देते हुए यह बताया कि आज कई ऐसे दिव्यांग हैं जो समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। वे न केवल अपनी जीवनशैली को आत्मनिर्भर तरीके से संचालित करते हैं, बल्कि अपने कार्यों से दूसरों को भी प्रेरित करते हैं।

 

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक गायत्री चंद्राकर ने भी दिव्यांग व्यक्तियों के संघर्ष और उनकी शिक्षा के बारे में चर्चा की। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हमें ऐसे लोगों की मदद करने का प्रयास करना चाहिए और समाज में उनके लिए समान अवसरों को बढ़ावा देना चाहिए।

 

कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

इसके बाद महाविद्यालय के छात्रों ने दिव्यांग व्यक्तियों के महत्व को दर्शाने के लिए भाषण, कविता और नृत्य प्रस्तुत किया। इन प्रस्तुतियों ने दिव्यांग जनों के साहस और संघर्ष को उजागर किया।

 

महाविद्यालय स्टाफ की उपस्थिति

 

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य नारायणन चक्रधारी, विष्णु चंद्राकर, गुलाब चंद्राकर, शत्रुघ्न पटेल, देवेंद्र चंद्राकर, लुकेश साहू, हिना चंद्राकर, रेशम लाल साहू, आकांक्षा सिंह, नवशीन अयूबी, लता महिलांग, गीतांजलि देवांगन, देवानंद चंद्राकर, बलराम चंद्राकर, अप्रित चंद्राकर, प्रमिला चंद्राकर और मानिक पटेल भी उपस्थित थे।

 

इस कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय ने दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया और उनके प्रति सम्मान और संवेदनशीलता बढ़ाने का प्रयास किया।

आप देख रहे है वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

समाचार एवं विज्ञापन के लिए मो. नंबर 6260433270 पर संपर्क करे और भेजे

रिपोटर — तिलक राम पटेल

——————//——————-//———————//

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!