
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल द्वारा मंगल भवन में जनादेश दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा, “भाजपा सरकार के सेवा, सुशासन और जनकल्याण को समर्पित एक वर्ष के कार्यकाल में बसना विधानसभा को 500 करोड़ रुपये की सौगात मिली है। इन विकास कार्यों से क्षेत्र का कायाकल्प हो रहा है, और छत्तीसगढ़ में विकास की धारा बह रही है।”
डॉ. अग्रवाल ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि इस एक वर्ष में बसना विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने इसे भाजपा सरकार की नीतियों और जनता के विश्वास का परिणाम बताया।इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार रखे और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की।
आप देख रहे है वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
रिपोटर — तिलक राम पटेल
समाचार विज्ञापन के लिए मो. नंबर 6260433270 पर संपर्क करे और भेजे