शुक्रवार को नमाज के दृष्टिगत चुनार दरगाह शरीफ जिन जिन मस्जिदों पर नमाज पढ़ जाती है सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरा से निगरानी की गई
आपको बता दे की चुनार में शुक्रवार की नमाज के दृष्टिगत बीते कुछ दिनों से संभल में हुए मस्जिद विवाद को लेकर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनंदन के द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों और थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने हेतु क्षेत्र के भ्रमणशील रोकर शांति व्यवस्था बनाए रखें उसे देखते हुए चुनार मैं भी नगर भ्रमण करते हुए चुनार चौक मस्जिद पर दरगाह मस्जिद पर भी प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी तथा ड्रोन कैमरा के माध्यम से भी नगर तथा मस्जिदों का निरीक्षण किया गया चुनार के दरगाह शरीफ में सुबह सुबह चुनार SDM CO मंजरी राव चुनार कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य तहसीलदार भूपेंद्र शरण साह चौकी इंचार्ज उदय नारायण कुशवाहा सभी के निगरानी में ड्रोन के द्वारा मस्जिदों की निगरानी की गई वहां लगे सभी पुलिसकर्मियों को भी निर्देशित किया गया
चुनार खलीफा से वार्तालाप करते हुए चुनार एसडीएम और तहसीलदार ने कहा कि इस पुरानी धरोहर सुरक्षित और इसका जो रखरखाव है उसके बारे में भी बात की और कहा कि आप इसकी मरम्मत कराये तो फिर खलीफा के द्वारा वार्तालाप में यह बताया गया कि यहां पर कोई आए का स्रोत नहीं है और इसको बनवाने में खर्च बहुत ज्यादा लगेगा और सुन्नीवक्त बोर्ड से भी कोई दरगाह शरीफ के लिए कोई आया का स्रोत नहीं है जो की सूत्रों द्वारा पता चला है की वह बोर्ड से भी आई का जरिया है और चुनार दरगाह में जो मेला लगता है उससे भी आये का स्रोत है और अन्य समय में भी यहां पर दर्शन के लिए लोग आते हैं तो भी चढ़ावा करते हैं