एसयूवी-एमपीवी बनाने वाली महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा अब देश की दूसरी सबसे बड़ी मूल्यवान ऑटो कम्पनी बन गई है। उसने टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा का मार्केट कैप 3•65 लाख करोड़ रूपय पर पहुंच गया जबकि टाटा मोटर्स का 3•29लाख करोड़ रूपय का है।वहीं मारूति सुजुकी का मार्केट 4•04 लाख करोड़ क है। इस तरह महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा ऑटो कम्पनी भारत मे दूसरी सबसे बड़ी ऑटो कम्पनी बन गई।
2,506 Less than a minute