फिरोजाबाद
दो छात्राओं को ऑटो ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल
फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के बेंदी पुलिया के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार ऑटो ने स्कूल से घर जा रही दो छात्राओं को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घायल छात्राओं की पहचान लक्ष्मी और चाहत के रूप में हुई है, जो मीठना गांव की रहने वाली हैं। दोनों छात्राएं 9वीं कक्षा की छात्रा हैं और स्कूल से घर लौट रही थीं।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों घायल है। पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।