श्री गंगानगर राजस्थान में गुंडा गर्दी खुलेआम देखने को मिल रही है।जानलेवा हमले अब यूपी की तर्ज पर खुलेआम हो रहे है।पुलिस प्रशाशन मूक दर्शक बन रहा है।या प्रशाशन की मिलीभगत से सब कम हो रहे है ।प्रशाशन जब तक पहुंचता है तब तक व्यक्ति मरणासन्न हो चुका होता है। यूपी बिहार के बाद गंगानगर अब वैसा ही दिखने लगा है।हर आदमी भयभीत ही मारना पीटना जान से मारना अब आम बात हो चुकी है।क्या इसमें किसी राजनीति का कारण है इस गुंडा गर्दी के पीछे या प्रशाशन की नाकामी इस बात का साफ उदाहरण पेश हो रहे है यदि इसी प्रकार मामले बढ़ते रहे तो आम जनता की स्वतंत्रता का हनन संभव है।इसी प्रकार आज शाम को चंद्र लोक ढाबा के पास एक युवक पर नकाब पोश गुंडों ने हमला कर मरणासन्न कर फरार हो गए और प्रशाशन मूक दर्शक बन कर देखता रह।पुलिस अपनी जांच कर रही है । सूत्रों के मुताबिक अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
2,590 Less than a minute