मुख्यमंत्री पोषण शक्ति योजना से लाभान्वित हुए बानीगिरोला स्कूल के बच्चे
महासमुन्द – मुख्यमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत बच्चों को को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए नेवता भोज का आयोजन महासमुन्द जिले के शासकीय स्कूलों में किया जा रहा है। इस क्रम जिले के सरायपाली ब्लाक में भी विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी के दिशा निर्देशों पर लगातार अलग-अलग स्कूलों में योजना से बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है । इस बीच सार्वजनिक महालक्ष्मी उत्सव समिति बानीगिरोला द्वारा 13 दिसंबर तक महालक्ष्मी पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस धार्मिक उत्सव के अवसर पर शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला के सभी बच्चों को समिति एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा मुख्यमंत्री पोषण शक्ति योजना का अनुपालन करते हुए नेवता भोज दिया गया । नेवता भोज में चावल,दाल, सब्जी, खीर ,पूड़ी,पापड़ पौष्टिक भोजन खिलाया गया। नेवता भोज को लेकर स्कूली बच्चों में उत्साह का माहौल देखा गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख द्वय शिक्षक, शिक्षिका एवं बच्चे उपस्थित थे। शाला परिवार द्वारा विद्यालय से जुड़ने एवं नेवता भोज के आयोजन हेतु आभार प्रकट किया गया।