A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

झांसी-सहारनपुर में रेड; दीनी तालीम की ऑनलाइन क्लास चलाने वाले शिक्षक पर कार्रवाई, हिरासत में म्यांमार के दो संदिग्ध

झांसी-सहारनपुर में रेड; दीनी तालीम की ऑनलाइन क्लास चलाने वाले शिक्षक पर कार्रवाई, हिरासत में म्यांमार के दो संदिग्ध
NIA ATS शिक्षक के रिश्तेदार से भी करीब एक घंटे तक केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पूछताछ की. शिक्षक से बंद कमरे में हो रही पूछताछ

झांसी/सहारनपुर: भारत ही नहीं विदेश में भी ऑनलाइन क्लास चलाने वाले झांसी के एक शिक्षक के घर गुरुवार को तड़के लगभग 4 बजे NIA और ATS ने स्थानीय पुलिस के साथ छापा मारा. इससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. कोतवाली क्षेत्र स्थित सलीम बाग बाहर दतिया गेट निवासी खालिद नदवी दीनी तालीम की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन क्लास करते हैं. उनके आवास पर गुरुवार तड़के केंद्रीय जांच एजेंसियों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा. वहीं, दारुल उलूम देवबंद के आसपास के इलाके में भी NIA की टीम ने छापेमारी की है. NIA की टीम ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. NIA दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. दोनों संदिग्ध म्यांमार के रहने वाले हैं. इन पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है. दोनों संदिग्ध देवबंद में किराए के कमरे में रह रहे थे और यहां के एक मदरसे में धार्मिक पढ़ाई कर रहे थे.

सूत्रों की मानें तो झांसी में विदेशी फंडिंग, विदेशी सम्पर्क आदि को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने कार्रवाई की है. जांच एजेंसियों के अधिकारी शिक्षक खालिद नदवी से बन्द कमरे में पूछताछ कर रहे हैं. खालिद के घर आने से पहले उनके रिश्तेदार मुकरयाना में छोटी मस्जिद निवासी साबिर नदवी के यहां भी टीम पहुंची थी और उनसे भी पूछताछ की गई.

रिश्तेदार साबिर नदवी के यहां लगभग एक घंटे चली पूछताछ के बाद पुलिस के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी खालिद के घर पहुंचे. वहां बंद कमरे में खालिद से पूछताछ चल रही है. अचानक केंद्रीय जांच एजेंसियों के पहुंचने से इलाके में हड़कंप मच हुआ है.

वहीं स्थानीय निवासी शाकिर मकरानी का कहना है कि जिनसे पूछताछ चल रही है, वह बच्चों को दीनी पढ़ाई कराते हैं. नसे पढ़ने वाले छात्र हिन्दुस्तान के अलावा बाहर भी हैं. कई बच्चों को फ्री तालीम भी देते हैं. लेकिन, जिस आरोप में पूछताछ की जा रही वह ऐसे मामलों से दूर रहते हैं. उनका किसी भी बाहरी फंडिंग से कोई लेना देना नहीं है.

NIA की टीम ने देवबंद में की छापेमारी

सहारनपुर में गुरुवार सुबह ATS और NIA की टीम दारुल उलूम इलाके के मोहल्ला अब्दुलहक, टपरी पहुंची. टीम ने यहां से दो संदिग्ध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. दोनों संदिग्ध किराए के कमरे में रह रहे थे. NIA टीम को सुचना मिली थी कि दोनों युवक देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. टीम उनकी पहचान और नागरिकता की पुष्टि करने के लिए जांच कर रही है. बताया गया कि अभियान के दौरान टीम ने संदिग्धों के ठिकानों से कुछ दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. एनआईए ने एक स्थानीय युवक से भी पूछताछ की है. पता चला है कि उक्त युवक ने अपनी आईडी का इस्तेमाल कर संदिग्ध को सिम कार्ड मुहैया कराया था. हालांकि, एनआईए की टीम या स्थानीय अधिकारियों ने अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है.

प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!