A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकोरबाछत्तीसगढ़शिक्षा

ग्राम पंचायत घिनारा में करतला शासकीय महाविद्यालय द्वारा लगाए एन. एस. एस .कैंप…

छत्तीसगढ़ विस्तारक मुख्य वक्ता कन्हैया चौहान

कोरबा करतला:- 08/12/2024 अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा संगठन डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन दिया ग्रुप कोरबा के द्वारा 8 दिसंबर को ग्राम पंचायत घिनारा में शासकीय करतला महाविद्यालय द्वारा लगाए गए एन. एस. एस .कैंप में डिवाइन ग्रुप दिया के प्रांत विस्तारक टीम के द्वारा युवा चेतना कार्यशाला जिला संयोजक विजेंद्र यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया। गायत्री मंत्र के उच्चारण एवं चंदन वंदन से कार्यशाला प्रारंभ हुआ ।

जिला प्रचारक श्री कमलेश कंवर ने दिया का परिचय देते हुए कहा सफल जीवन की दिशा धारा, एवं समय प्रबंधन , व्यक्तित्व निर्माण, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका बतलाये एवं कार्यशाला में दिया छत्तीसगढ़ विस्तारक मुख्य वक्ता कन्हैया चौहान ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में संघर्ष सफलता की सीढ़ी है असंभव जिसके शब्दकोश में नही प्रत्येक कार्यक्षेत्र में उत्साह के साथ कार्य करें सकारात्मक सोच और रचनात्मक कार्य करने का विचार एवं जीवन की साधना सफलता के मार्ग में सहायक होते हैं ।

किसी भी चुनौतियों से घबराएं नहीं उसका डटकर मुकाबला करें ।

इस मौके पर विस्तारक दिया छत्तीसगढ़ कु . सविता साहू ने भी बच्चों को प्रेरित किया उन्होंने कहा कि जिसके अंदर उत्साह और उमंग हो ,जो विचारशील हो, जिसका जीवन संयमित हो,जिसे समय की पहचान हो, परिश्रमी हो, सेवा भावी हो ओ युवा है ।

जीवन में कोई लक्ष्य तय होना चाहिए उसी पर अपना फोकस रखें तभी बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं पर्सनालिटी डेवलमेंट संस्कार अनुशासन से होना अतिआवश्यक है कार्यशाला में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भागीदारी की इस मौके पर प्रांत प्रचारक खिलावन पटेल, जिला सहसंयोजक तानसेन गुप्ता, दिया छ. ग. विस्तारक कन्हैया चौहान, संयोजक मंडल सदस्य सविता साहू, कोषाध्यक्ष जितेंद्र केवट, सदस्य राजेश बघेल, कमलेश कंवर, विनोद यादव, गजेन्द्र यादव जी वरिष्ठ गायत्री परिजन करतला महाविद्यालय से श्री प्रभाशंकर यादव,सुश्री शैल रजवाड़े जी मौके पर उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!