A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनरामगढ़लाइफस्टाइलशिक्षासबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और राजनीतिसमाज और श्रमिक अधिकारसरायकेलास्थानीय समाचार

गीतांजलि कुमारी जैक बोर्ड की परीक्षा में 98.60 प्रतिशत अंक लाकर बनी स्टेट टॉपर

भवनाथपुर : झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सुदूरवर्ती क्षेत्र भवनाथपुर प्रखंड के मकरी गांव की गीतांजलि कुमारी ने पूरे राज्य में टॉप किया है।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से भवनाथपुर : झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सुदूरवर्ती क्षेत्र भवनाथपुर प्रखंड के मकरी गांव की गीतांजलि कुमारी ने पूरे राज्य में टॉप किया है। गीतांजलि को 98.60 प्रतिशत अंक मिले हैं। उसकी इस सफलता से पूरे प्रखंड और गांव में हर्ष का माहौल है। उसके घर पहुंचकर उनके माता पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। फिलहाल गीतांजलि राजस्थान कोटा में रहकर नीट की तैयारी में जुटी हुई है। उसका सपना डॉक्टर बनने का है।
मैट्रिक में स्टेट टॉपर गीतांजलि कुमारी।

अपने दोस्तों को दी। जिन्होंने अपनी मार्गदर्शन और उचित सलाह से मुझे मैट्रिक की परीक्षा में स्टेट टॉपर बनने के लिए प्रेरित किया। उसने बताई कि मेरा सपना डॉक्टर बन लोगो की सेवा करना है। इसके लिए वह कोटा में रहकर नीट की तैयारी में लगी हुई है। गीतांजलि ने सेल डीएवी भवनाथपुर से कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई की। इसके बाद उसने इंट्रेस परीक्षा पास कर 2020 में इंदिरा गांधी बालिका उच्च

विद्यालय हजारीबाग में कक्षा छः में एडमिशन ली तथा उसी विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुई। जहां मैट्रिक की परीक्षा में उसने 98.6 प्रतिशत अंक लाकर पूरे राज्य में टॉपर हुई। उसने अपनी सफलता से जिला, प्रखंड और गांव सहित अपने स्कूल को भी गौरवान्वित किया है।

बधाई देने वालों का लगा तांता मैट्रिक में स्टेट टॉपर करने वाली गीतांजलि के पिता उमेश पाल

गीतांजलि के माता-पिता और भाई बहन।

पेशे से सहयोगी शिक्षक हैं। जो नवप्राथमिक विद्यालय मकरी में कार्यरत हैं। जबकि माता पम्मी देवी गृहणी है। अपनी बेटी की सफलता पर वें गौरवान्वित महसूस कर रहे है। बधाई देने वालों की उनके घर पर तांता लगा हुआ है। उसके पिता उमेश पाल अपनी बेटी की सफलता पर खुशियां व्यक्त करते हुए कहा कि वह पढ़ने में शुरू से ही मेधावी थी। उसका सपना डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करने की है।
माता पम्मी देवी ने बताई की मेरी बेटी शुरू से पढ़ाई में अव्वल आती रही है। उसका मन सिर्फ पढ़ाई में लगा रहता था। शिक्षा के प्रति उसकी मेहनत और लगन को देख मुझे विश्वास था, कि वह मैट्रिक की परीक्षा में जरूर टॉप करेगी। गीतांजलि के छोटे भाई बहन रूपांजलि और अभिनव प्रकाश भी अपनी बड़ी बहन की तरह ही पढ़ाई करते हुए परीक्षा में टॉप करने की बात कही।

Back to top button
error: Content is protected !!