
नगरी। नगरी विकासखंड की ग्राम पंचायत परसापानी की आश्रित गांव अछोली में सात लोगों को ग्राम सभा में प्रस्ताव कर गांव के लोगों के द्वारा रोड किनारे पर बड़े झाड़ के जंगल में आने वाले जमीन को गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए दिया गया था।
जिसमे गौतम मरकाम,बिदेश मरकाम, नवल सिंह मरकाम, मगतू राम मरकाम, राजकुमार सिन्हा, मंगलसिंग नेताम, आनंद राम नेताम, द्वारा ग्राम पंचायत के द्वारा प्रस्ताव करने के बाद गरीबी लोगों को आवास बनाने के लिए दिया गया था ,मगर वही पास के खेत मालिक व्यक्ति के द्वारा उस जमीन का दस्तावेज अपने नाम में बता कर जमीन अपना बता कर प्रधानमंत्री आवास निर्माण पर तत्काल रोक लगा दिया गया।
1वर्ष से भवन निर्माण कार्य पर को रोक लगाया गया था जिसमे शुक्रवार को तहसीलदार आरआई पटवारी के सयुक्त टीम के द्वारा उस जमीन को कब्जा दिलाया गया जमीन मालिक द्वारा कब्जा मिलने के बाद प्रधानमंत्री आवास भवन निर्माण अधुरे पड़े को जेसीबी से तोड़ दिया गया। इस मामले को लेकर इस संवाददाता ने प्रभारी तहसीलदार नगरी कुसुम प्रधान से जानकारी पर बताया गया न्यायालय प्रक्रिया के आधार पर जमीन को जमीन मालिक को कब्जा दिलाया गया अगर वह जमीन सरकारी है तो गांव वालों के द्वारा अपील कर सकते है न्यायालय प्रक्रिया के अनुसार उसे पुनः जांच किया जाएगा।
पूर्व सरपंच गिरधर लाल मरकाम एवं वर्तमान सरपंच फरसापानी कांति देवी नेताम ने बताया की हम सभी ग्राम सभा में प्रस्तावित कर उन 07 ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए जमीन दिया गया था।
जिसमे पूर्व सरपंच गिरधर लाल मरकाम, धनुराम, तातू राम, अजय सिन्हा, समस्त ग्रामीणों ने बताया कि यह जमीन 50 साल से अधिक रिकॉर्ड में बड़े झाड़ के जंगल में आता है।