
अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी करने वाले वाराणसी के 3 सहित 6 लोग अरेस्ट, CBI ने ध्वस्त किया 2 फर्जी कॉल सेंटर
चन्दौली /वाराणसी जापान के लोगों के मोबाइल और लैपटॉप में एक तरह का वायरस भेज कर उन्हें साइबर सिक्योरिटी के लिए आगाह करने और तगड़ी साइबर सिक्योरिटी का हवाला देकर उनके बैंक- अकाउंट्स वगैरह की जानकारी हासिल कर पैसा निकाल लेने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 19 स्थानों पर छापेमारी की। सीबीआई ने वाराणसी के महमूरगंज स्थित कॉल सेंटर में छापेमारी की। सीबीआई ने इस प्रकरण में वाराणसी से तीन सहित कुल 6 लोगों को अरेस्ट किया है। सीबीआई ने दो अवैध कॉल सेंटर को ध्वस्त किया है।सीबीआई ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि यह कार्रवाई ऑपरेशन चक्र V के तहत की गई है। जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले साइबर फ्रॉड के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सीबीआई ने यह कार्रवाई जापान की राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर की है। सीबीआई ने गिरोह के बड़े पैमाने पर संचालन के संकेत देने वाले पर्याप्त डिजिटल और भौतिक साक्ष्य जब्त किए है।प्रारंभिक विश्लेषण से पुष्टि होती है कि घोटाले में पीड़ितों को हेरफेर करने और झूठे बहाने के तहत पैसे ऐंठने के लिए उन्नत सामाजिक इंजीनियरिंग तकनीकों और तकनीकी छल का लाभ उठाया गया।