A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceInsuranceTechnologyअन्य खबरेटेक्नोलॉजीधारमध्यप्रदेशलाइफस्टाइल

कलेक्टर ने किया स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण, प्रशिक्षण की गुणवत्ता और फॉलोअप प्रक्रिया पर दिया जोर

सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड   धार 21 जुलाई 2025/कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, प्रशिक्षणार्थियों के अनुभव और संस्थान की कार्यप्रणाली की समीक्षा की।

 

कलेक्टर श्री मिश्रा ने महिला सिलाई प्रशिक्षण, असिस्टेंट बुककीपर, कंप्यूटर, ब्यूटी पार्लर तथा मोबाइल रिपेयरिंग जैसे विभिन्न ट्रेड्स का निरीक्षण कर प्रशिक्षण के तौर-तरीकों को परखा। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे युवक-युवतियों से संवाद किया और उनके अनुभव, समस्याओं तथा जरूरतों की जानकारी ली। प्रशिक्षणार्थियों को उत्साहित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्वरोजगार आत्मनिर्भरता की दिशा में पहला कदम है, और इसके लिए उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है।

 

उन्होंने संस्थान प्रबंधन को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण पूरा होने के पश्चात युवाओं को बैंक ऋण एवं सरकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया को गति दी जाए। साथ ही नियमित मूल्यांकन और रोजगार संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने पर भी बल दिया। कलेक्टर ने प्रशिक्षण के बाद फॉलोअप प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता जताई, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि प्रशिक्षित युवक-युवतियाँ वास्तव में स्वरोजगार या किसी उपयुक्त रोजगार से जुड़ सकें।

 

निरीक्षण के उपरांत उन्होंने संस्थान परिसर का भ्रमण भी किया तथा वहां चल रही गतिविधियों और व्यवस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक और संकाय सदस्य सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।

 

Back to top button
error: Content is protected !!