
बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकती है बड़ी दुर्घटना
जिला सक्ती ब्लांक मालखरौदा अंतर्गत आने वाले ग्राम आमनदुला में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। दरअसल आमनदुला में उच्च धाराप्रवाह वाले खम्बा मकानों से होकर गुजर रही है।
जो कभी भी किसी प्रकार की घटना का शिकार हो सकता है।जिसको लेकर ग्राम प्रधान द्वारा कई बार बिजली विभाग से खम्भों को हटाने की मांग की है। लेकिन अभी तक बिजली विभाग के तरफ से कोई कार्रवाई नही हुआ। जिसको लेकर घटना की आशंका बनी हुई है। ग्राम प्रधान चित्रलेखा सुरज काठे का कहना है की हमारे ग्राम द्वारा कई बार जानकारी देने के बावजूद भी बिजली विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नही हुआ और आमनदुला सेदुरस रोड मे खम्भा टुटा है और भाटापारा फुलचंद घर के उपर पुरा गिरा हुआ है जिसमे बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है जिसके कारण बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणो मे काफी आक्रोश है