
खारड़ा गाजनगढ़ में बरसात से ढहें कच्चे मकानों का किया सर्वे खारड़ा बांध का जलस्तर हुआ कम दो फीट चल रही है चादर।
पाली रोहट क्षेत्र के खारड़ा गाजनगढ़ में 19/7/25 को अति भारी बरसात से गरीबों के ढहें कच्चे मकानों का खारड़ा पटवारी अनोप सिंह भाटी , ग्राम सेवक श्याम सिंह बिश्नोई के द्वारा सर्वे किया गया जिससे गरीबों को लाभ मिल सके। उधर लगातार भारी बरसात से खारड़ा बांध 5 दिनों से ओवरफ्लो चल रहा है 2 फीट चादर चल रही है। कल खारड़ा बांध का जल स्तर खतरे की निशान के ऊपर था जलस्तर 16 फिट था ।आज 21 जुलाई 2025 सोमवार को खारड़ा बांध का जल स्तर घटकर 15 फिट रह गया लगातार 2 फीट चादर चल रही है। कल तक बांध का जलस्तर साढ़े 14 फीट रह जाएगा। इस मौके पर दोनों नहरों के अध्यक्ष चंदन भारती, भंवर लाल मेघवाल, सर्वे के दौरान वार्ड पंच मांगीलाल मेघवाल, भाना राम पटेल, शिवाराम, सोनाराम करड़, केराराम ओड, रुपाराम ओड, केवल राम गोली, वह पीड़ित परिवार रामाराम बावरी खारड़ा, हनुमान राम पटेल गाजनगढ़ सहित ग्रामवासी खारड़ा व गाजनगढ़ मौजूद रहे।








