
खलारी में जल संकट, 4000 उपभोक्ता परेशान, नारी शक्ति सेना ने की हस्तक्षेप की अपील।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत खलारी प्रखंड में पिछले कई दिनों से लगभग 4000 उपभोक्ताओं को पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस गंभीर समस्या ने पंचायत राज की कार्यकुशलता और स्थानीय राजनीतिक व सामाजिक प्रतिनिधियों की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नारी शक्ति सेना की अध्यक्ष सरोज चौधरी ने इस स्थिति को मानवीय मूल्यों के लिए एक बड़ा झटका बताया है। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उपभोक्ताओं का शुल्क देना और उसका सही उपयोग सुनिश्चित करना जल सहियाओं और पंचायत प्रतिनिधियों का कर्तव्य है, लेकिन आपसी तालमेल की कमी और जल शुल्क का सही हिसाब-किताब न रखना ही इस संकट की मुख्य वजह है। इस संकट के समाधान के लिए नारी शक्ति सेना ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से सामूहिक रूप से उचित कार्रवाई करने की अपील की है। सेना ने जोर देकर कहा कि जल एक मूलभूत और आवश्यक सुविधा है, और इसके लिए एक ठोस कार्यप्रणाली तैयार कर उसे तुरंत दुरुस्त करने की जरूरत है।इसके साथ ही, उन्होंने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि वे समय पर अपने जल शुल्क का भुगतान करें। ऐसा करने से कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल सकेगा और फिल्टर प्लांट की मरम्मत जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी बिना किसी रुकावट के पूरे किए जा सकेंगे, जिससे भविष्य में इस तरह के जल संकट को टाला जा सकेगा।