
बुकबका पंचायत के महावीर नगर में खराब पड़े जलमीनार की हुई मरम्म, ग्रामीणों को मिली राहत।।
मुखिया पारसनाथ उरांव के पहल पर बहाल हुई पेयजल आपूर्ति
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। खलारी प्रखंड अंतर्गत बुकबका पंचायत के महावीर नगर में लंबे समय से खराब पड़े जलमीनार की मरम्मत कराकर बुकबुका पंचायत मुखिया पारसनाथ उरांव ने ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है। करीब 5 से 6 महीनों से जलमीनार के खराब रहने के कारण क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए मुखिया पारसनाथ उरांव ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करवाया और जलमीनार को पुनः चालू कराया। जलमीनार के सुचारु रूप से चालू होने सेमहावीर नगर के बस्तीवासियों की पेयजल समस्या अब दूर हो गई है । मुखिया ने महुआ धौड़ा के साथ-साथ महावीर नगर बाजार क्षेत्र स्थित जलमीनार की भी मरम्मत करवाई । दोनों स्थानों पर मरम्मत कार्य पूरा होते ही लोगों ने खुशी जाहिर की और पंचायत प्रतिनिधियों का आभार जताया।इस मौके पर मुखिया पारसनाथ उरांव ने कहा कि ग्रामीणों की सेवा और बुनियादी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आगे भी जनता की भलाई के लिए हरसंभव प्रयास किए जाते रहेंगे। ग्रामीणों को जरूरत के समय मदद देना उनकी प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने भी जलमीनार चालू होने पर संतोष व्यक्त करते हुए पंचायत मुखिया की सराहना की है।