A2Z सभी खबर सभी जिले की

22 जुलाई को संबंधित पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान करने हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित

सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार 21 जुलाई 2025 । कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष-2025 (पूर्वार्द्ध) हेतु जहाँ निर्वाचन सम्पन्न होना है संबंधित पंचायतों एवं निर्वाचन क्षेत्रों में निवास करने वाले शासकीय/अर्द्ध शासकीय/शासकीय निगमों के कर्मचरियों/अधिकारियों को सामान्य अवकाश तथा पराक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इन्स्टमेंट्स एक्ट) 1881 (1881 का क्रमांक 26) की धारा-25 के अंतर्गत संबंधित पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों में निवास करने वाले शासकीय/अर्द्ध शासकीय/शासकीय निगमों के कर्मचरियों/अधिकारियों को मतदान हेतु मतदान के दिन 22 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!