
राय व बमने पंचायत के कई जगहों पर सांसद संजय सेठ की पहल पर लगा सोलर स्ट्रीट लाइट।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। सीसीएल पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के निकटवर्ती क्षेत्र राय एवं बमने पंचायत के विभिन्न स्थानो पर रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया हैं।इससे ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरे की समस्या से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलेगी। राय पंचायत के स्वामी नगर, राय बाजार,दरहाटांड़ समेत अन्य दर्जनों महत्वपूर्ण स्थानों पर सोलर लाइट लगने से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बाजार क्षेत्र में खासतौर पर अंधेरे के कारण काफी परेशानी होती थी,लेकिन अब सूर्य की किरणों से चार्ज होकर ये लाइटें दिन में स्वतः बंद हो जाती हैं और अंधेरा होते ही ऑटोमेटिक चालू होकर पूरा क्षेत्र जगमग कर देती हैं।इस कार्य को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद संजय सेठ के प्रति आभार जताया और कहा कि सांसद द्वारा कराए गए इस कार्य से क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। ग्रामीणों ने कहा कि सोलर लाइट लगने से अब बाजार क्षेत्र और गली-मोहल्लों में सुरक्षित आवाजाही भी संभव हो सकेगी। वहीं, भाजपा नेताओं ने भी लोगों को भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।इस कार्य के दौरान मौके पर भाजपा नेता राजू गुप्ता,पूर्व उपप्रमुख एतवारा महतो, कमलेश महतो,रामेश्वर महतो,पारस चौहान,शेखर सोनी,धर्मेंद्र सोनी,तरुण महतो,रंजीत केसरी सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।