
प्रजापति युवा संगठन ने बेंती शिव मंदिर में दान किया साउंड सिस्टम।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के बेंती शिव मन्दिर मे प्रजापति युवा संगठन बेंती के द्वारा साउंड सिस्टम दान किया गया। सावन माह के अवसर पर संगठन के सभी लोग एकत्रित होकर एक साथ मंदिर कमेटी को साउंड सिस्टम सुपुर्द किया।इस संबंध में प्रजापति युवा संगठन के अध्यक्ष सिकेन्द्र प्रजापति ने बताया कि बेंती शिव मंदिर में पूर्व से लगे कुछ साउंड सिस्टम मे तकनीकी खराबी के कारण काफी परेशानी होती थी, जिसको देखते हुए प्रजापति युवा संगठन ने मंदिर को साउंड सिस्टम दान किया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यों में इस तरह का सहयोग कार्य संगठन के द्वारा आगे भी लगातार किया जाएगा।इस मौके पर अध्यक्ष सिकेन्द्र प्रजापति,सचिव अजय प्रजापति,राजेश प्रजापति,हेमराज प्रजापति, बैजनाथ प्रजापति,उमेश, प्रजापति,प्रेम प्रजापति, खजांची प्रजापति,छोटू प्रजापति,भोला प्रजापति, सुगन प्रजापति,रोहित, मुकेश,बिजय प्रजापति,राजू प्रजापति के अलावा मंदिर कमेटी के प्रेम ठाकुर,रोहन गंझु,ललित ठाकुर,लखन साव,केला दुसाध,मंदिर के पुजारी मोहन पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे।