A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

जनता दर्शन : DM सत्येन्द्र कुमार ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को चेताया, कहा- किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

जनता दर्शन : DM सत्येन्द्र कुमार ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को चेताया, कहा- किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

जनता दर्शन : DM सत्येन्द्र कुमार ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को चेताया, कहा- किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सोमवार को जिला मुख्यालय में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

 

जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी ने कहा, “जनशिकायतों का प्रभावी समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो भी अधिकारी जनसुनवाई के दौराकार्यालय में तैनात होते हैं, उन्हें न केवल उपस्थित रहना चाहिए, बल्कि फरियादियों की सम्मानपूर्वक सुनवाई भी करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही या उपेक्षा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिलाधिकारी ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी शिकायतों पर जल्द कार्यवाही हो और शिकायतकर्ता को संतोषजनक जवाब दिया जाए। जनहित से जुड़ी समस्याओं के निराकरण में संवेदनशीलता और दृढ़ता दोनों जरूरी हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!