
संविदा कर्मियों को समय से वेतन नहीं तो रूकेगा रेगुलर कार्मिको का वेतन
लखनऊ, 21 जुलाई 2025। उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ0 आशीष गोयल ने आज डिस्कॉम की समीक्षा बैठक में संविदा कर्मियों के भुगतान को लेकर गहन समीक्षा की। उन्होने सभी डिस्कॉम के अधिकारियों से पूूंछतांछ की। उन्होंने निर्देशित किया कि बिंलिग एजेन्सियॉ अपने कार्मिको को समय से भुगतान सुनिश्चित करें। डिस्कॉम स्तर पर इसकी रेग्यूलर मॉनीटरिग होनी चाहिए जिससे संविदा कर्मियों आदि को समय से वेतन मिले।अध्यक्ष ने कहा कि जुलाई का वेतन रेग्यूलर कर्मियों को तभी मिलेगी जब संविदा कर्मिको को मिल जायेगा। अध्यक्ष ने कहा कि संविदाकर्मी या मीटर रीडर अल्पवेतन भोगी हैं। लाइन मैन कड़ी मेहनत करता है इन सब लोगों को समय से वेतन मिलना चाहिए। उन्होंने निदेशक कार्मिक को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि सभी जिलों में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें। डॉ0 गोयल ने मुख्य अभियन्ता राय बरेली को विद्युत आपूर्ति को लेकर कड़ी फटकार लगाई।उन्होंने कहा कि जिन फीडर पर लाइन हानिया ज्यादा हैं और पैसा नहीं जमा हो रहा है वहॉ कार्यवाई करिये।
प्रत्येक फीडर का रिव्यू कर लीजिये। कृषि फीडर और रूरल फीडर पर विशेष ध्यान दीजिये। बरेली के मुख्य अभियन्ता को भी अध्यक्ष ने उपभोक्ता सेवाओं पर कड़ी फटकार लगायी। सहारनपुर के एस0डी0ओ0 और बरेली के अधिशासी अभियन्ता को तुरन्त शक्ति भवन को सिरेन्डर करने के निर्देश दिये। अध्यक्ष ने उपभोक्ता सेवा में लापरवाही के लिये बरेली एवं राय बरेली के मुख्य अभियनता को चेतावनी तथा सहारनपुर के मुख्य अभियन्ता को एडवर्स इन्ट्र के निर्देश दिये। कानपुर के मुख्य अभियन्ता से भी अध्यक्ष ने उपभोक्ता सेवाओं में लापरवाही के लिये असंतोष प्रकट किया ।
उन्होंने कहा कि बहुत सारे बड़े विद्युत संयोजन हैं जिन्होंने सबस्टेशन आदि निर्माण का अपना कमिटमेन्ट पूरा नही किया है। उनपर सख्ती करिये। बिल्डर अपना कमिटमेन्ट पूरा करें। सरकारी मकानों में जो अवैध रूप से रह रहे हैं। उनसे मकान खाली कराइये। कहीं भी नियम विरूद्ध कोई कब्जेदार न रहे।
डिस्कॉम की समीक्षा बैठक में उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ0 आशीष गोयल ने कहा कि जहॉ भी विद्युत बिल नही जमा हो रहा है, शत प्रतिशत बकाया है, विद्युत चोरी ज्यादा है वहां बिजली की आपूर्ति व्यवस्था कैसे ठीक रहेगी। जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही हो।
अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि सभी अधीक्षण अभियन्ता अपने-अपने क्षेत्रों में दौरे करें और गहन समीक्षा करें। इसी तरह अधिशासी अभियन्ता प्रतिदिन रिव्यू करें जिससे राजस्व वसूली सहित अन्य कार्यों में तेजी आये।
अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि जहाँ पर राजस्व की वसूली बहुत कम है वहां एस0डी0ओ0 एवं अवर अभियन्ताओं पर कार्यवाई की जाये। उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ0 आशीष गोयल ने प्रदेश की विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुये कहा है कि जहाँ भी स्थानीय फाल्ट हो उन्हें कम से कम समय में ठीक किया जाये। अधिकारी सजगता बरतें। बिजली बाधित होने पर विभिन्न माध्यमों से उपभोक्ताओं को पूरी सूचना दें। जिससे कोई समस्या न पैदा हो।
प्रदेश के विद्युत वितरण निगमों के कार्यो की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि बिजली चोरी रोकने एवं विद्युत बिल वसूलने के लिये लगातार प्रयास तेज किये जाये। इसके लिये उपभोक्ताओं को समय से सही बिजली बिल उपलब्ध कराया जाये। गलत बिल की शिकायत पर तत्काल समस्या हल करें।
उन्होंने कहा कि पड़ रही प्रचंड गर्मी को देखते हुये विद्युत आपूर्ति सामान्य रहे और सभी क्षेत्रों को पर्याप्त विद्युत मिले इसके लिये सभी अधिकारी अत्यधिक सजगता बरतें। अध्यक्ष ने कहा कि उपभोक्ताओं को विद्युत व्यवधान और आपूर्ति के बारे में सही जानकारी दें।अध्यक्ष ने सभी मुख्य अभियन्ताओं को निर्देश दिये है कि बायोमीट्रिक उपस्थिति जुलाई से सौ प्रतिशत सुनिश्चित की जाये।उन्होंने कहाकि एल.एम.वी 10 पर मीटर लगाइये। यह इनर्जी एकाउन्टिग के लिये है। पूर्ववत सुविधा जारी रहेगी। जो नही लगवायेगा उस पर सख्ती होगी।
बैठक में विद्युत आपूर्ति, राजस्व, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता , आर0डी0एस0एस0 तथा बिजनेस प्लान आदि के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी।
अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारी फोन उठाये और सबको सही उत्तर दें। विद्युत कर्मचारी और अधिकारी अपना व्यवहार ठीक रखें। इससे विभाग की बेहतर छवि रहेगी। इस तरह के कोई निर्देश नहीं है कि अधिकारी या कार्मिक फोन नहीं उठाएगा बल्कि यह कहा गया है कि 1912 को इतना विश्वसनीय बनाए कि उपभोक्ता को किसी को फोन करने की आवश्कता ही ना पड़े . 1912 से ही सारी समस्याएं हल हो जाएं.
बैठक में प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।