A2Z सभी खबर सभी जिले की

एटीएस ने छागुर गैंग के दो सदस्यों की किया गिरफ्तार। 

लखनऊ।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

एटीएस ने छागुर गैंग के दो सदस्यों की किया गिरफ्तार।

छागुर गैंग के लिए धर्मांतरण कराने के लिए ग़रीब मजबूर लोगों की करते थे तलाश।

छागुर गैंग में छागुर के करीबी माने जाते है शहाबुद्दीन और सबरोज़ ।

यूपी एटीएस द्वारा मु.अ.सं.-08/24 धारा-1210/417/420/153ए आईपीसी व 3/5(1)/5(2)/5(3)/8(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021, थाना-एटीएस, लखनऊ के वांछित अभियुक्तगण 1- सबरोज उर्फ इमरान उर्फ बुद्ध (उम्र 42 वर्ष) पुत्र इसहाक, निवासी पुरखा-पकीरनडीह, ग्राम-रेहरामाफी, पोस्ट- रेहरामाफी, थाना गैड़ास बुजुर्ग, जनपद बलरामपुर व 2- शहाबुद्दीन (उम्र 36 वर्ष) पुत्र स्वाः लायकदार, निवासी पुस्था- फकीरनडीह, ग्राम रेहरामाफी, थाना- गैडास बुजुर्ग, जनपद- बलरामपुर को आज दिनाँक 19/07/2025 जनपद बलरामपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!