
धनबाद — एसएसपी प्रभात कुमार के कार्यालय कक्ष में सोमवार को स्टार पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी समारोह में तीन इंस्पेक्टरों को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर पदोन्नति के बाद औपचारिक रूप से कंधे पर स्टार लगाकर सम्मानित किया गया। पदोन्नत होने वालों में साइबर थाना के इंस्पेक्टर अक्षय राम, जोड़ापोखर थाना के इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा, और डीसीबी में पदस्थापित इंस्पेक्टर शारदा रंजन सिंह शामिल हैं। एसएसपी प्रभात कुमार ने तीनों अधिकारियों को बैज लगाकर सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि यह पदोन्नति न केवल एक नई जिम्मेदारी है, बल्कि उनकी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और सेवाभाव का प्रतीक भी है। उन्होंने सभी नवपदोन्नत अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और अपेक्षा जताई कि वे आगे भी पुलिस सेवा में उत्कृष्ट योगदान देंगे।
— एसएसपी प्रभात कुमार