
*आसनबनी में झामुमो की जनाक्रोश सभा, सूरज महतो बोले – “रैयतों की जमीन लूटने वाली कंपनियों को बख्शा नहीं जाएगा
जनआक्रोश में गरजे झामुमो नेता, बोले – अब नहीं सहेंगे जल-जंगल-जमीन की लूट
धनबाद/बलियापुर:
बलियापुर के आसनबनी में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के बैनर तले पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जनाक्रोश सभा का आयोजन किया गया। सभा में पार्टी के दर्जनों कद्दावर नेता मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से पार्टी केंद्रीय सदस्य नीलम मिश्रा, सिंदरी विधायक बबलू महतो, जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सूरज महतो, जिला सचिव मन्नू आलम और उपाध्यक्ष मुकेश सिंह शामिल थे।
सभा के दौरान सभी नेताओं ने टासरा कोल परियोजना को लेकर KTMएल के कथित गुंडों द्वारा रैयतों पर की गई बर्बर पिटाई की कड़ी निंदा की। वक्ताओं ने इसे पूंजीवाद और दमन का प्रतीक बताया।
सूरज महतो का हमला – “झारखंड की सरकार में नहीं चलेगा गरीबों पर दमन”
सभा को संबोधित करते हुए झामुमो युवा मोर्चा के धनबाद जिलाध्यक्ष सूरज महतो ने कंपनी की दमनकारी नीति पर करारा प्रहार किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा:
“झारखंड में हेमंत सोरेन जी की सरकार है, गरीबों-मजदूरों के जल-जंगल-जमीन को कोई छू भी नहीं सकता। अगर कोई आउटसोर्सिंग कंपनी जबरन जमीन हथियाने की कोशिश करेगी, तो उसे खदेड़ दिया जाएगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि आसनबनी की घटना कोई इकलौती घटना नहीं, बल्कि यह पूरे धनबाद जिले में लगातार घट रही शोषण की एक श्रृंखला है। चाहे BCCL, ECL या SAIL – सभी क्षेत्रों में कंपनियों की नजर रैयतों की जमीन पर है।
“अब और नहीं सहेंगे” – गरीबों को मिलेगा उनका हक
सूरज महतो ने कहा कि अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है।
“हम किसी भी कीमत पर गरीबों, किसानों, रैयतों की जमीन लूटने नहीं देंगे।”
उन्होंने आश्वासन दिया कि झामुमो युवा मोर्चा ऐसे हर अन्याय के खिलाफ पीड़ितों के हक और हुकूक के लिए लड़ाई लड़ता रहेगा। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों के लिए जागरूक बनें और एकजुट होकर संघर्ष करें।