
फिरोजाबाद: होमवर्क को लेकर डांट से क्षुब्ध होकर छात्र ने की आत्महत्या
गांव नगला जवाहर की घटना, सातवीं कक्षा में पढ़ता था छात्र
फिरोजाबाद जनपद के थाना अरांव क्षेत्र के गांव नगला जवाहर में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्र ने स्कूल के होमवर्क को लेकर परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर यह कदम उठाया।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव नगला जवाहर निवासी 12 वर्षीय सचिन सोमवार शाम अपने घर के कमरे में फांसी पर लटका मिला। परिजन जब खेत से लौटे तो दरवाजा बंद था। खिड़की से झांकने पर उन्होंने सचिन को फंदे पर लटका देखा, जिसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों और पुलिस को दी गई।
परिजनों के मुताबिक, स्कूल का होमवर्क पूरा न करने पर उन्होंने सचिन को डांट दिया था। डांट के बाद सभी लोग खेत पर काम करने चले गए थे। इसी दौरान सचिन ने कमरे में फांसी लगा ली।
घटना से गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।