
कोटला चुंगी फ्लाईओवर पर कांवड़ यात्रियों पर फेंके गए मुर्गी के अवशेष, तनाव की स्थिति बनी, पुलिस ने संभाला मोर्चा
फिरोजाबाद। रविवार शाम शहर के कोटला चुंगी फ्लाईओवर के पास उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब कावड़ यात्रा में शामिल भक्तों पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ्लाईओवर के ऊपर से मुर्गी के अवशेष फेंक दिए गए। इस घटना से कावड़िए आक्रोशित हो गए और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने कावड़ियों को समझाकर शांत किया और उन्हें गंतव्य शिव मंदिर की ओर रवाना किया।
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। एहतियातन जिला प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है।
बताया गया है कि हर सोमवार को सोरों (कासगंज) से बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगाजल लेकर फिरोजाबाद के विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने आते हैं। रविवार की शाम को कोटला चुंगी चौराहे पर शिव भक्तों की भीड़ अधिक रहती है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फ्लाईओवर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। दो टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।