A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

पिपरवार के शिवालयों में सावन की दुसरी सोमवारी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।।

पिपरवार के शिवालयों में सावन की दुसरी सोमवारी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी 

खलारी। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आस पास के ग्रामीण इलाकों में सावन माह की दुसरी सोमवारी पर कोयलांचल क्षेत्र के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई।बचरा चार नंबर चौक स्थित जय बाबा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर प्रांगण में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी।श्रद्धालु भक्त मंदिर प्रांगण जाकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।इस दौरान भगवान भोलेनाथ के जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा।बचरा शिव मंदिर के मुख्य पुजारी शिवनंदन पांडेय के द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना भी कराया गया।सावन माह की सोमवारी पर श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक व पूजा के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर मंदिर कमेटी के द्वारा विशेष रूप से तैयारी की गई है।इधर बेंती शिव मंदिर के प्रांगण में सावन माह के दुसरी सोमवारी पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।इस दौरान श्रद्धालु भक्त मंदिर प्रांगण जाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया।साथ ही क्षेत्र की सुख, शांति और खुशहाली की प्रार्थना की।इस मौके पर मंदिर समिति के सभी लोग मौजूद थे।इधर बचरा चार नंबर चौक स्थित जय बाबा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रागंण में देर शाम को मंदिर समिति के द्वारा सभी श्रद्धालुओं के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया।कोयलांचल क्षेत्र के बचरा,राय,पुरानीराय,डुण्डू, बमने,बहेरा,किचटो,बिलारी, बेंती,चिरैयांटांड़,कारो,बचरा बस्ती,राय कोलियरी,बन्हे, बुण्डु सहित अन्य ग्रामीण इलाकों के शिवालयों में सावन के दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई।

Back to top button
error: Content is protected !!