A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से मंदिर चोरी का खुलासा

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी-8225072664- शाहगढ़ थाना अंतर्गत हिगलाज माता मंदिर शाहगढ़ में पदस्थ पुजारी बालकिशन यादव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि प्रातःकाल पूजा करने के दौरान उन्होंने देखा कि मुख्य प्रतिमा के पास स्थित दुर्गा जी की पीतल निर्मित प्रतिमा अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। उक्त रिपोर्ट पर थाना शाहगढ़ में अपराध क्रमांक 218/25, धारा 331(1), 305(4) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर त्वरित विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके एवं एस.डी.ओ.पी. बंडा प्रदीप बाल्मीकि के मार्गदर्शन में थाना शाहगढ़ पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई प्रतिमा व अन्य सामान बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने पूर्व में खलमंत्रा मंदिर शाहगढ़ की दान पेटी तोड़कर दान राशि चोरी करना भी स्वीकार किया।गिरफ्तार आरोपी में सरताज पिता अब्बास खान, उम्र 29 वर्ष, निवासी बिजावर, जिला छतरपुर, साबिर पिता अजीज खान, उम्र 20 वर्ष, निवासी बिजावर, जिला छतरपुर,गिरफ्तारशुदा आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। खुलासे में निम्न पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही:निरीक्षक श्रद्धा शुक्ला, थाना प्रभारी बड़ामलहरा, जिला छतरपुर,उनि संदीप खरे, थाना प्रभारी शाहगढ़,उनि अरविंद ठाकुर, चौकी प्रभारी हीरापुर,सउनि लोकविजय, सउनि गुड्डन सिंह,प्रधान आरक्षक संतोष, प्रधान आरक्षक खूबसिंह,आरक्षक दिनेश, सुरेन्द्र,बॉबी एवं महिला आरक्षक मनीषा शामिल रहे। शाहगढ़ पुलिस की इस सक्रिय, समर्पित और त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर जनता में पुलिस के प्रति विश्वास एवं अपराधियों में कानून का भय स्थापित हुआ है। आमजन द्वारा पुलिस टीम के सतत प्रयासों की सराहना की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!