
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी-8225072664- कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त एसडीएम, तहसीलदार को निर्देशित किया है कि जिले में संचालित सभी लोकसेवा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करें एवं लोकसेवा केंद्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह प्रमुखता से देखें कि सभी लोकसेवा केन्द्रों पर उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की शुल्क मुख्य सूचना पटल पर चस्पा की गई है कि नहीं साथ ही यह भी देखें की लोक सेवा केंद्र संचालक के द्वारा समय सीमा में सेवाओं को प्रदान किया जा रहा है कि नहीं। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी लोक सेवा केंद्र पर पेयजल की सुविधा एवं बैठने के लिए बेंच कुर्सी की व्यवस्था है कि नहीं। उन्होंने कहा कि सभी लोक सेवा केन्द्रों पर आने वाले आवेदनों के लिए जो रजिस्टर संधारित है उसकी जांच करें एवं ली जाने वाली शुल्क की भी जांच की जावे। उन्होंने कहा कि लोकसेवा केंद्रों कहीं भी कोई गड़बड़ी प्राप्त होती है तो तत्काल कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि लोक सेवा केंद्र पर उपस्थित व्यक्तियों से चर्चा करें और लोक सेवा केंद्र के द्वारा ली गई शुल्क एवं प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी लें।