
डीडवाना जिले परबतसर उपखंड के ग्राम बस्सी में जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खडगावत के निर्देशन में तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा सोमवार को गैर मुमकिन नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के साथ में ही अतिक्रमण धारी को पाबंद भी किया गया, भविष्य में अगर उसने फिर से अतिक्रमण किया तो उचित कानूनी कार्रवाई होगी।
तहसीलदार हरेंद्र सिंह ने बताया कि मौके से अतिक्रमण हटवाकर मौका रिपोर्ट बनाई गई। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत को दूरभाष एवं सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राम बस्सी के सिवायचक भूमि के खसरा संख्या 285 गैर मुमकिन नाले पर अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर जिला कलक्टर डॉ. खड़गावत ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, जिसकी पालना में ग्राम बस्सी के सिवायचक के खसरा संख्या 285 गैर मुमकिन नाला पर हो रखे अतिक्रमण को मौके पर उपस्थित नायाब तहसीलदार पीलवा भू निरीक्षक पटवारी बासेड़ा एव उपस्थित ग्रामीणजन पूर्व सरपंच बस्सी एव पुलिस जाप्ते की उपस्थिति में नाले पर किए गए,अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया गया,एवं अतिक्रमण धारी टोडरमल पुत्र घासीराम बस्सी को भविष्य में पुनः अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।