A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेदेवासमध्यप्रदेश

देवास। नगर निगम द्वारा “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान अंतर्गत निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा दिये गये निर्देश अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने और सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। निगम स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने वालों और सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है। निगम स्वच्छता निरीक्षक भूषण पवार द्वारा फल सब्जी ठेले एवं चौपाटी ठेले वालों को निर्देश दिए गए हैं कि सरकार ने 40 माइक्रॉन से कम मोटाई वाली प्लास्टिक पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। व्यवसाई सिंगल प्लास्टिक के स्थान पर पर्यावरण हितैषी वस्तुओं का प्रयोग करें। स्वच्छ भारत मिशन से अरुण तोमर ने बताया कि पॉलीथिन पर्यावरण के लिए हानिकारक है। जो अनेक घातक बीमारियों को जन्म देती है। पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े के बैग या जूट के बैग का उपयोग करे ताकि पर्यावरण के अनुकूल वातावरण बना रहे। संपूर्ण कार्यवाही के दौरान निगम सहयोगी संस्था बेसिक्स टीम लीडर, सुपरवाइजर एवं निगम अतिक्रमण की टीम उपस्थिति रही।

Back to top button
error: Content is protected !!