A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेवासमध्यप्रदेश

देवास पुलिस ने किया चोरी की घटना का मात्र 23 घण्टे मे किया पर्दाफाश

ऑपरेशन त्रिनेत्रम” में जनसहयोग से लगे कैमरो की मदद से किया खुलासा ।

देवास।  फरियादी अमित कुमार राठौर निवासी 15 गोल्डन सिटी बालगढ़ रोड देवास द्वारा थाना कोतवाली आकर सूचना दी गई कि उनकी मोबाइल दुकान से अज्ञात चोर द्वारा बीती रात दुकान के पीछे की चद्दर तोड़कर 72 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन एवं रियलमी, रेडमी और मोटोरोला कंपनी के 1-1 टेबलेट चोरी कर लिए गए है । घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कोतवाली मय फोर्स के घटना स्थल पहुंचे एवं घटना का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया । रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 506/20.07.2025 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस के पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई । घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गये मश्रुका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर घटना स्थल के आस-पास जनसहयोग उपरान्त लगे सीसीटीव्ही कैमरो का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया जिसमें आरोपी के द्वारा घटना करने पश्चात भागना कैद हुआ । उक्त सीसीटीव्ही फुटैज को देवास पुलिस के द्वारा बनाये गये वाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप में शेयर किया गया । सीसीटीव्ही फुटैज एवं विश्वसनीय मुखबिर तंत्र की सूचना पर से आरोपी की पहचान कर उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया । आरोपी के कब्जे से सम्पूर्ण मश्रुका बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*जप्त मश्रुका:- 72 मोबाइल व 3 टेबलेट कुल कीमत लगभग ₹16 लाख जप्त ।

*सराहनीय कार्य: – उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली  श्यामचंद्र शर्मा,उनि सचिन सोनगरा,प्रआर सुनील देथलिया,मनोज पटेल,हेमंत डाबी,रवि गरोड़ा,आर नवीन देथलिया,मनीष देथलिया एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।

 

आमजन से अपील:

देवास पुलिस हमेशा आमजन की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है । किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या डायल 100 पर दें । आपकी सतर्कता, हमारी शक्ति है ।

Back to top button
error: Content is protected !!