जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकाय द्वारा कराए जाने वाले कार्यों को लेकर नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर-निकाय के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी अधिशासी अधिकारियों को लोकहित/जनोपयोगी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के उपयोगार्थ क्रय की जाने वाली सामग्री आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी के क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए। बैठक में स्ट्रीट लाइट और जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए गए अधूरे कार्यों की वजह से जन सामान्य को होने वाली समस्या पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाए। इसके अलावा जेल रोड और मानिका रोड की भी मरम्मत कराई जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अध्यक्ष नगर पालिका शत्रोहन सोनकर, नगर पंचायत प्रतिनिधि, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।