
वन्देभारतलाइव टीवी न्यूज़फिरोजाबाद
थाना टूण्डला पुलिस तथा एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी / नकबजनी की योजना बनाते हुए 07 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । ऑटो तथा मोटर साइकिल से रैकी कर थाना क्षेत्र में चोरी / नकबजनी की घटना को देते थे अंजाम । उक्त अभियुक्तगण थाना टूण्डला के मुकदमो में है वांछित अभियुक्तगण के कब्जे से रैकी करने हेतु प्रयुक्त ऑटो व मोटर साइकिल तथा चोरी / नकबजनी की घटना में प्रयुक्त उपकरण तथा 02 अदद नाजायज चाकू बरामद किये गये ।
जिला रिपोर्टर नितिनउपाध्यायफिरोजाबाद