A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceTechnologyअन्य खबरेकृषिछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीमनोरंजनलाइफस्टाइल

धमतरी राजयपाल रमेन डेका धमतरी कलेक्टर और एस पी ने किया आत्मीय स्वागत

राज़्यपाल ने धमतरी जिले में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली

धमतरी, 28 मई 2025 / राज्यपाल श्री रमेन डेका आज दोपहर धमतरी पहुंचे। मुजगहन स्थित विश्राम गृह में कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने राज्यपाल की अगुवाई की और पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान एसपी श्री सूरज सिंह परिहार और जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती रोमा श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं। राज्यपाल श्री डेका लगभग डेढ़ घंटे जिले में रहे और उन्होंने कलेक्टर सहित अधिकारियों से जिले में शासकीय योजनाओं विशेषकर केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने सभी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। राज्यपाल ने कहा की योजनाओं के पात्र कोई भी हितग्राही लाभान्वित होने से ना छूटे। श्री डेका ने जिले में कानून व्यवस्था की जानकारी भी एसपी से ली। उन्होंने जिलेवासियों की सुरक्षा के साथ उनकी संपत्तियों की रक्षा के लिए सभी संभव कार्रवाई करने को कहा। राज्यपाल ने जिले में चल रहे सुशासन तिहार के बारे में भी कलेक्टर से जानकारी ली। उन्होंने जिले में अभियान के दौरान मिले आवेदनों और उनके निराकरण की जानकारी भी कलेक्टर से ली। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि पूरे अभियान में जिले में दो लाख 27 हज़ार से अधिक आवेदन मिले थे। ज्यादातर आवेदन माँगो से संबंधित है। कलेक्टर ने बताया कि अभी तक 99 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है और जिले में समाधान शिविर लगाकर लोगों को इसकी जानकारी भी दी जा रही है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि सुशासन तिहार में मिले आवेदनों के निराकरण में धमतरी जिला राज्य में पहले स्थान पर है। राज्यपाल श्री डेका ने इस पर प्रसन्नता जताई।

   राज्यपाल से महापौर रामू रोहरा ने की मुलाक़ात

संक्षिप्त प्रवास पर धमतरी पहुंचे राज्यपाल श्री रमेन डेका से महापौर श्री रामू रोहरा ने भी सौजन्य भेंट की। विश्राम गृह पहुँच महापौर ने राज्यपाल से धमतरी नगर विकास पर चर्चा की और आगामी विकास योजनाओं के बारे में बताया।राज्यपाल ने अभी चल रहे सुशासन तिहार के बारे में भी फीडबैक लिया । महापौर श्री रोहरा ने बताया कि धमतरी नगर में मिले आवेदनों में से लगभग 99 प्रतिशत का निराकरण किया जा चुका है। बाकी आवेदनों पर कार्रवाई कर स्वीकृति आदि औपचारिकताओं के लिए राज्य स्तरीय कार्यालयों को भेजा गया है।

ब्यूरो चीफ
Vande bharat live tv news
Dhamtari CG.

Back to top button
error: Content is protected !!