A2Z सभी खबर सभी जिले की

*पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ

💫संवाददाता *संतोष (सेन) सोलंकी सरदारपुर/💫

ग्राम पिपरनी के किसान एवं भवन निर्माण कारिगर परिवार से भीमालाल गेहलोत के पुत्र रोहित गेहलोत नेशनल यूथ पार्लियामेंट से चयनित 12 सदस्यों के दल का प्रतिनिधित्व लंदन की यूथ पार्लियामेंट में करेंगे। ये सदस्य वहां अपने विभिन्न विषयो पर व्यक्तव्य देंगे। साथ ही विश्व के अनेक देशो के यूथ पार्लियामेंट सदस्यों के साथ अपने विचारों का आदान प्रदान करेंगे। पांच दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान ये देश विदेश के राजनैतिक, सामाजिक आर्थिक, शैक्षणिक एवं ओद्यौगिक ताने बाने को समझने का प्रयास भी करेंगे। रोहित ने दिल्ली से अपने प्रवास के दौरान अपने मार्गदर्शक सुशील कुमार जैन के साथ ही सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं अन्य राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से भी चर्चा की है। उन्होंने बताया कि बेचलर इन जनरलिज्म करने के पश्चात् मुझे अनेक टीवी समाचार चैनलों ने मुझे आमंत्रित किया। उनके अनुसार वे यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की प्री परीक्षा उत्तीर्ण कर मुख्य परीक्षा की तैयारी में व्यस्त है। उन्हें टीवी चैनलों को अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि मैं आपकी चैनल को मुख्य परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद ज्वाईन कर सकता हूँ। यह जानकारी भाषा कौशल में उनकी प्रेरणा रही सीमा जैन व उनके छोटे भाई गोकुल गेहलोत ने दी।

Back to top button
error: Content is protected !!