A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़ताज़ा खबरदेशमध्यप्रदेशराजस्थान

कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट सीकर एनजीओ द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु गांवों में पौधे वितरित किए गए

कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट सीकर एनजीओ द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु गांवों में पौधे वितरित किए गए

वन्दे भारत लाईव टीवी संवाददाता सीकर श्रवण कुमार फगेड़िया

कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट सीकर द्वारा संचालित कमूल एक सहारा एनजीओ की टीम द्वारा हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सीकर जिले के सरकारी स्कूलों, कार्यालयों, महाविद्यालयों एवं आस पास के गाँव, ढाणियों में सघन पौधारोपण कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं । जिसके तहत रविवार को शिवसिंहपुरा, श्यामपुरा दुल्हा की ढाणी में लोगों को पौधे निःशुल्क वितरित किए गए । जिसमें आम, नींबू, मौसंबी, तुलसी, गुलाब, बिल पत्र, लेसुआ, आंवला, कनेर आदि पौधे वितरित किए गए । इस अवसर पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताकर पौधे को पेड़ बनाने की शपथ भी दिलाई गई ।

 

युवा वर्ग फील्ड में पौधारोपण करे- डॉ फगेड़िया

 

कमूल एक सहारा संस्थान अध्यक्ष डॉ एस के फगेड़िया ने बताया कि इस मानसून में कमूल एनजीओ द्वारा अब तक कुल 1024 पौधे वितरित किए जा चुके हैं । डॉ फगेड़िया ने युवा वर्ग से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर पेड़ न लगाए क्योंकि सोशल मीडिया पर लगाए हुए पेड़ ऑक्सीजन नहीं देंगे इसलिए फील्ड में जाकर पेड़ लगाए ।

 

इस अवसर पर संस्थान सचिव सुमन नेहरा, मीडिया प्रभारी रामसिंह तेतरवाल, विकास फगेड़िया, मंजू, नेकीराम, शंकर लाल, हरीश सैनी, राजेंद्र, बिमला, पिंकी, शिवकरण, पियांशु , नंदकिशोर, श्रवण सैनी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!