A2Z सभी खबर सभी जिले की

पाली जिले को मिली नई SP पूजा अवाना, पाली… बाली और रानी उपखंड में नए SDM की भी हुई नियुक्ति

पाली जिले को मिली नई SP पूजा अवाना, पाली… बाली और रानी उपखंड में नए SDM की भी हुई नियुक्ति
राजस्थान सरकार की ओर से शनिवार को आईपीएस अफसर के तबादले किए गए। पाली पुलिस अधीक्षक पद पर पूजा अवाना को नियुक्त किया है। पाली में कार्यरत पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट को कमांडेंट 5वीं बटालियन आरएसी जयपुर पद पर लगाया है। पूजा अवाना फलोदी में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत थी।

वहीं, आरएएस तबादलों में सूची में पाली में सोनू कुमारी को पाली उपखंड अधिकारी व राहुल श्रीवास्तव को बाली व शिवा जोशी को रानी उपखंड अधिकारी लगाया है। पूजा अवाना नोएडा के अट्टा गांव की रहने वाली हैं। पूजा के पिता विजय अवाना हमेशा से चाहते थे कि उनकी बेटी पुलिस की वर्दी पहने। पिता के इसी सपने को पूरा करने के लिए पूजा ने वर्ष 2010 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी, लेकिन वे असफल रहीं।

Back to top button
error: Content is protected !!