
मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के सटे सीमांत के दामोदर नदी के पार हाथियो के झुंड से ग्रामीणों में दहशत।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के सटे सीमांत के दामोदर नदी के पार जोभीया, बाकुलियाटांड़ एवं उसके आस पास जंगलों के गांवों में हाथियो का झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथियो ने घर, झोपड़ी सहित फसलों को नष्ट किया है। वहीं घरों में रखे खाने की सामग्री को चट कर ,घर के सामानों को नष्ट कर दिया है, जिससे लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ितों ने बताया कि हम सभी रात्रि में घर में सो रहे थे। इसी दौरान हाथी का झुंड गांव में आ धमका और मकान की दीवार को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे गए घरेलू सामान को नष्ट करने लगा। यहां तक कि पक्के घर को भी तोड़ दरवाजे और खिड़की को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे हमलोग डरकर घर से बच्चों को लेकर भाग गए। लोग हाथी के दहशत से डरे सहमे है। वहीं भगिया पंचायत के ग्रामीणों के अनुसार केरी,डूमरटोला,सीरम में जमकर उत्पात मचाया। जहां फूलदेव राम,सहजू गंझू, रामगुलाम गंझू आदि के घरों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। गांव के अन्य किसानो का भी हाथियों के झुंड ने घरों को क्षतिग्रस्त कर फसलों को भी नष्ट कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हमारी आर्थिक स्थिति सही नहीं है खेती कर परिवार चलाते है। लेकिन इस तरह से घर और अनाज के नष्ट होने से काफी परेशान है। लोगो ने उचित मुआवजा की मांग की है। साथ ही अभी भी हाथियों का झुण्ड दामोदर नदी के आस पास ही जमे हुए हैं। ग्रामीणों ने हाथियों के फिर से गांव में लौटने की संभावना जताते हुए वन विभाग से सुरक्षा की अपील की है।