
खारड़ा बांध का भराव क्षमता से ऊपर पानी आ रहा है खतरे की घंटी 4 फुट नहर 2 फुट चादर चल रही है।
पाली रोहट क्षेत्र के खारड़ा बांध में 20 जुलाई 2025 रविवार को लगातार मुसलाधार बरसात से बांध में पानी आ रहा है। बांध की भराव क्षमता 15 फिट है। बांध में 15 फीट से ज्यादा पानी आ गया है 4 फीट नेहर चल रही है व 2 फीट चादर चल रही है। पानी की आवक जारी है। प्रशासक बांध के सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की हुई है। बांध में पानी की आवक जारी है। पानी का गैज मोरी पानी में डूब चुकी है। बांध में खतरे के निशान के ऊपर पानी भर गया है प्रशासक मौन है।




